गोंडा। शुक्रवार को बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बालपुर प्रथम के प्राइमरी व जूनियर स्कूल का निरीक्षण कर पढाई की गुणवत्ता परखी, इसके लिए बच्चों से 13,14,18,19 का पहाडा सुना और छात्र छात्राओ को शाबासी दी। इसके साथ सब्जी , फलों के नाम पूछे और जानवरों के नाम की जानकारी ली। बीएसए श्री सिंह ने स्कूल में पठन पाठन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। बीएसए श्री सिंह ने कक्षा एक के मेघावी छात्र अंश मिश्र से 14 का पहाडा सुना और पांच फलांे के नाम अंग्रेजी में छात्र ने बताया । बीएसए ने झुककर बच्चे की बात धैर्य के साथ सुनकर उसका हौसला आफजाई किया।
इसके बाद कक्षा पांच के छात्र अमरेश यादव ने 18 का पहाडा सुनाकर बीएसए को प्रभावित किया।कक्षा चार के छात्रों से पांच जानवरों को नाम पूंछा, शिवम ने सभी जानवर के नाम बताये। कक्षा चार की उमा गुप्ता ने पांच पफलों के अंग्रेजी में नाम बताया। कक्षा पांच की छात्रा रानी देवी ने 19 का पहाडा बीएसए को सुनाया।
बीएसए श्री सिंह ने कक्षा पांच के बच्चों का उत्साह बढाते हुए कहा कि अगली कक्षा में शतप्रतिशत नामांकन कराये। किसी बच्चे की पढायी किसी कीमत में नहीं छूटनी चाहिए । इस मौके पर प्रधानाध्यापक राहुल सिंह, प्रभारी दिलीप सिंह बृजेंद्र कुमार त्रिपाठी, प्रेम मोहन तिवारी ,विद्याचरण पांडेय मौजूद रहे।