गोंडा : मारपीट मामले में चार लोगों पर दर्ज मुकदमा

मनकापुर,गोंडा। जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी ने लाठी.डंडा से मारा.पीटा।पीडित के तहरीर पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ मार.पीट समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरनाटायर के मजरे लमती के रहने वाले सियाराम पुत्र स्व0 रामसुन्दर पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि गांव के ही विपक्षीगण मुन्ना लाल पुत्र रामसुन्दर व शिवा यादव पुत्र मुन्ना लाल व राज कुमार पुत्र मुन्ना लाल, शेष कुमार पुत्र मुन्नालाल जमीनी विवाद को लेकर पीडित लाठी डंडा से मारने पीटने लगे व मेरी लड़की संगीता मुझे बचाने आई उसे भी मारे पीटे है।

वहीं जिससे मुझे व मेरी लड़की को काफी चोटे आई है। विपक्षीगण भद्दी.भद्दी गालिया देते हुए जान से मारने की धमक भी दिये है।मामले में पुलिस ने उक्त चार लोगो के खिलाफ मार.पीट समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है।वही प्रभारी कोतवाल अरुण कुमार राय ने कहा कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें