कटरा बाजार,गोंडा। एक तरफ जहां बेरोजगारी अपने चरम पर है तो वहीं दूसरी तरफ जालसाज नया नया जाल बिछा कर भोले भाले इंसानों को ठगने के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। भोले भाले इंसान जालसाजों के चंगुल में फंसकर अपना मकान भी बेचने को मजबूर हो जाते हैं। मामला थाना कौडिया के ग्राम पंचायत कोटिया मदारा का है जहां लाखों रुपयों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो गया है।
दिव्यांग हीरालाल पुत्र मायाराम निवासी कोटिया मदारा ने बताया कि ग्राम कोटिया मदारा के कोटेदार उसके पिता मायाराम थे। पीड़ित हीरालाल के पिता मायाराम की मृत्यु के बाद खाद्य विभाग द्वारा कोटा दूसरी जगह अटैच कर दिया गया। कोटेदार मायाराम की मृत्यु के बाद हीरालाल के घर की माली हालत खराब हो गई। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी प्रकाश वीर सिंह पुत्र जीत बहादुर सिंह ग्राम कोटिया मदारा हीरालाल के घर आया और कोटा बहाल की बात करने लगा।
आरोपी ने बताया कि जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से हमारी सेटिंग है कुछ पैसों का इंतजाम कर लो तो तुम्हारा कोटा बहाल करवा दूंगा। हीरालाल आरोपी के बातों में आ गया और उसने अपनी मां घर बिकवा दी।14 अगस्त 2022 को हीरालाल ने आरोपी प्रकाश वीर सिंह को कोटा की बहाली के लिए एक लाख रूपया दे दिया।काफी दिन बीतने के बाद जब हीरालाल ने कोटा बहाली के बारे में प्रकाश वीर सिंह से पूछा तो वह टाल मटोल करता रहा। और एक दिन आरोपी ने साफ साफ मना करते हुए कहा कि आपका पैसा हम नही दे सकते हैं जब होगा तब ले लेना। सवाल जवाब करने पर आरोपी हीरालाल के ऊपर गुस्सा हो गया और गाली गलौज देते हुए मारने की धमकी तक दे डाली।जिसपर पीड़ित हीरालाल ने थाना कौड़िया में जाकर थानेदार को आपबीती सुनाई।
कौडिया पुलिस आरोपी को लेकर आई और वहां पर आरोपी ने 81 हजार रुपए लेने की बात को कुबूल की। संभ्रांत व्यक्तियों के समक्ष समझौता हुआ कि पाच दिसंबर 2022 को प्रकाश वीर सिंह हीरालाल का 81 हजार रूपया अदा करेगा। समय बीतने के बाद जब हीरालाल प्रकाश वीर सिंह के घर गया और अपना रूपया मांगने लगा तो प्रकाश वीर सिंह ने हीरालाल को गाली गलौज देते हुए भगा दिया और धमकी देते हुए कहा कि दुबारा यहां नजर आए तो जान से हाथ धो बैठोगे। प्रकाश वीर सिंह की धमकी से डरा हीरालाल पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचा और पुलिस अधीक्षक को पूरी दास्तां सुनाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी प्रकाश वीर सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।थाना कौडिया में प्रकाश वीर सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।