परसपुर, गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र में ग्राम त्योरासी के दो अलग अलग दुकानों के शटर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए नकदी एवम् सामान पर हाथ साफ किया। एक तरफ प्रदेश में योगी सरकार चुस्त दुरुस्त कानून एवम् सुरक्षा व्यवस्था का तमाम दावा कर रही है। वहीं उच्च पुलिस की निरंकुश कार्यशैली व उदासीनता के चलते फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम त्योरासी में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए 28 नवंबर की रात में बेखौफ चोरों ने दो दुकान का ताला तोड़ दिया। दुकान शटर के ऊपर लगे बिजली बल्ब को तोड़कर नुकसान कर दिया।
ताला तोड़कर हार्डवेयर मोरंग की दुकान में रखा नकदी तकरीबन दो लाख रुपए चोर उठा ले गए। बगल में गंगाराम कनौजिया के लोकवाणी कम्प्यूटर की दुकान में घुसे चोरों ने लैपटॉप, कैमरा, मेमोरी एवम् नकदी 65 सौ रुपए चोर चुरा ले गए। सुबह दुकान का क्षतिग्रस्त ताला देखकर दुकानदार परेशान हो उठे। लोकवाणी संचालक गंगा राम कनौजिया ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी डायल 112 पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने इसकी तहरीर पुलिस को दी। पीड़ित से पुलिस बार बार तहरीर बदलवाती रही है।
किंतु पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट नहीं दर्ज किया। पीड़ित दो दिनों से थाने का चक्कर काट रहा है। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इस बाबत जानकारी के लिए परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज के मोबाइल पर फोन मिलाया, तो आउट ऑफ नेटवर्क कवरेज एरिया में होने के चलते संपर्क नहीं हो पाया।