गोंडा ।आगामी त्यौहार रमजान व होली को लेकर सोमवार को इटियाथोक कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई कमेटी बैठक सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व्यापार मंडलए जनप्रतिनिधियो के साथ क्षेत्र में होली जुलूसए रमजान ईदगाह स्थल के बारे में बिंदु वार जानकारी लिया कहा आने वाले त्यौहार सकुशल संपन्न हो ये आप सभी की प्रमुख जिम्मेदारी है।
होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग.गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह भी पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार व चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की।कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है।अगर कहीं भी किसी व्यक्ति के द्वारा क्षेत्र में त्यौहार में खलल डालने की कोशिश की गई व शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रधान गण व कस्बे में व्यापारी क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहें।