इटियाथोक,गोंडा। ब्लाक क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत सदाशिव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का रविवार को आयोजन हुआ। आयोजित स्वास्थ्य मेले में आये मरीजों की निशुल्क जांच हुई और दवाइयां दी गईं। आपको बता दे कि रविवार को इस बार भी क्षेत्रीय लोगो की सुबिधा के मद्देनजर यह मेला पूर्व की भांति यहां आयोजित हुवा।
मेले में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही व बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने सहित फाइलेरिया, टीबी, मलेरिया, डेंगू, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की निशुल्क सेवाएं दी गईं। अनेक मरीजो में बीमारियों का पता लगाने के उद्देश्य से एलटी अनिल गुप्ता ने उनके ब्लड सैम्पल भी लिए।
आये हुए लोगो को डेंगू बुखार, मलेरिया, चिकिनगुनिया, टाइफाइड आदि बीमारियो की जानकारी दी गई साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों को टीकाकरण के साथ जांच व दवा वितरण निशुल्क हुवा। यहां अस्पताल में तैनात फ़ा0 अनिल मिश्रा ने बताया कि कुल 57 मरीजो को सेवा व सुबिधा दी गई।