गोंडा। शनिवार को विकासखंड वजीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबा मठिया के बच्चों के द्वारा मासिक बाल अखबार निकाला जा रहा है । जिसमें बच्चे अपने कला का कौशलों के द्वारा ज्ञान. विज्ञान, पहेली चुटकुले ,मिशन शक्ति, खेल समाचार, चित्र गली , प्रमुख दिवस, पर्यावरण सरंक्षण आदि बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अपने हाथों से बालक बाल अखबार तैयार करते हैं। शिक्षक जिसमें कला क्राफ्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता विजेता शिक्षक सुनील कुमार आनंद का कुशल मार्गदर्शन मिल रहा है।
बच्चे कक्षावार अलग. अलग नाम से बाल अखबार निकाल रहे हैं शिक्षक सुनील कुमार आनंद ने बताया कि कक्षा छह के बच्चे नन्हीं पाखी, कक्षा सात के बच्चे नन्हीं उड़ान एवं कक्षा आठ के बच्चे ज्ञान गंगा के नाम से मासिक अखबार निकालते हैं जिसमें वह आने वाले दिवस प्रमुख घटनाएं ज्ञान. विज्ञान को विशेष स्थान दे रहे हैं साथ ही चित्र के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सेव ट्री सेव वाटर व शिक्षा के अधिकार को दर्शाते हैं इस तरह से उनके अंदर खोज, सृजनात्मक कौशलों के साथ करके सीखने जैसे गुणों का विकास हो रहा है ।
विद्यालय की मीना मंच पावर एंजिल श्रद्धा मौर्या,पिंकी ,आरती ,ज्योति ,शिवा,प्रिया, आशीष ,दीक्षा ,उदिता ,कौशिकी लकी ,आज बच्चों के द्वारा यह हर माह के अन्तिम दिवस को तैयार किया जाता है। इस नवाचार के लिए बच्चों के साथ शिक्षक सुनील कुमार आनन्द को जिलाधिकारी गोण्डा व राज्य स्तर पर भी यूनीसेफ द्वारा यंग चेंज मेकर सम्मान से सम्मानित भी हो चुके हैं।