गोंडा: जाम की समस्याओं को लेकर शहर अध्यक्ष ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

गोंडा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रफीक रैनी के नेतृत्व में गोंडा शहर के अंदर एवं शहर के बाहर आए दिन होने वाली सड़क जाम की समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक गोंडा को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया

जिसमें कांग्रेस नेताओं ने मांग किया कि आए दिन महिला अस्पताल से गुड्डू माल चौराहे तक तथा राजा रघुवरण मार्केट से महाराजगंज पुलिस चौकी के पहले एवं मनकापुर बस स्टाफ से उतरौला रोड यस में स्कूल से आगे तक सड़क जाम होता रहता है जिससे स्कूली बच्चों एवं सरकारी कर्मचारी अधिवक्ताओं व अन्य आमजनों को भी दिक्कत होती है, इसके निदान के लिए पुलिस अधीक्षक से मांग की गई और ज्ञापन सौपा गया।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, प्रदुमन शुक्ला एडवोकेट, ओमप्रकाश सोनकर, शहजाद खान, जमील खान, अनुपम धर दुबे, खालिक कुरैशी, सत्येंद्र तिवारी, इरशाद हुसैन, भारत द्विवेदी सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना