बेलसर,गोंडा। सरकार के निर्देशों के बाद भी टैक्टर ट्राली से सवारियों को ढोने का सिलसिला जारी है,एसएसओ मनोज कुमार पाठक ने कहा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा । कानपुर में टैक्टर ट्राली से मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटने से 28 लोगो की मौत होने के बाद मुख्यमंत्री ने आदेश जारी कर ट्रेक्टर ट्राली , व मालवाहन से सवारियों को ढोने पर रोक लगा दिया है ।अब इस तरह के प्रयोग करते पाए जाने पर दस हजार रुपए जुर्माना करने का प्रावधान किया गया है।
दोबारा पकड़े जाने पर गाड़ी को सीज किए जाने का प्रावधान किया गया है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने के लिए ग्राम प्रधानों व एडीओ पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारियो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।
कोतवाल तरबगंज मनोज कुमार पाठक ने बताया की एडीजी ट्रैफिक की तरफ से गाइड लाइन जारी की गई है उसका अनुपालन कराया जाएगा ।