गोंडा : सहफसली गन्ना बोकर एक बीघा में 40 हजार का आलू बेंचा

गोंडा, बलरामपुर चीनी मिल्स के सहयोग से गोंडा के एक किसान राघेशरण शुक्ल ने गन्ने की षीतकालीन बुवाई के साथ आलू बोया और एक -एक आलू एक किलो व पौने किलो के पैदा हुए। नतीजा एक बीघा में चालीस हजार का आलू खेत से बेच दिया। खाली पंक्ति में अब मिर्चा की पौध लगाकर गन्ना को दोबारा सहपफसली कर दिया। इससे चालीस हजार बीघा की उपज होगी। इसके बाद नवंबर में गन्ना तैयार होगा जिससे नकद दाम मिलेगा। यानी आम के आम और गुठली के दाम की कहावत यहां दिखायी पड रही है। मामला पूर्वी यूपी के गोडा जिले रूपईडीह ब्लाक के पुरैनिया गांव का है।

अब आलू की जगह लगाया मिर्चा का पौध, कमायेंगे चालीस हजार

यहां के गन्ना किसान राघेषरण ने बलरामपुर चीनी मिल्स के अधिकारियों के सहयोग व जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह की सलाह पर गन्ने के साथ आलू की सहखेती की तो कुफरी मोहन प्रजाति के आलू का उत्पादन ने धमाल मचा दिया। एक -एक आलू किलो व पौन किलो के पैदा हूए है, इलाके के किसान यहां खेत में पैदावार देखने आ रहे है, स्वयं चीनी मिल की संरक्षिका अवन्तिका सरावगी ने किसान के खेत में जाकर उसे सम्मानित किया जो इलाके में चर्चा का विशय बन गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें