नवाबगंज,गोंडा। थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव निवासी पीड़ित गौरव सिंह ने मंगलवार को जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि जानलेवा हमला के आरोपियों को पुलिस पकड नहीं रही है। इसमें चैकी प्रभारी अभिषेक पांडेय का रवैया बहुत लचर दिख रहा है। बीते शनिवार को मुकदमा अपराध संख्या 515/22धारा 307,323,506 आईपीसी अन्तर्गत दर्ज गंभीर धाराओ में भी आज तक न कोई गिरफ्तारी हुई और न ही राजस्व विभाग व पुलिस के जांच रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियो को प्रेषित की गई।
गोंडा: जानलेवा हमले में पुलिस की लापरवाही देख डीएम से की गई शिकायत
गौरव सिंह ने दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा है कि अपराधी गणो के हमले से वह एक बार तो बच गया परन्तु कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद है और कभी भी शुभम सिंह,शिवम सिंह व सुरेंद्र यादव के द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। गौरव सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थनापत्र में कहा है कि अगर कोई अप्रिय घटना मेरे साथ या परिवार के साथ घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी नवाबगंज थाना पुलिस व सरयूघाट चौकी इनचार्ज अभिषेक पाण्डेंय की होगी।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।