गोंडा : सरयू नहर खड दो का अघूरा काम पूरा, ग्रामीण हुए आवागमन के लिए परेशान

जयप्रभा ग्राम , गोंडा। सरयू नहर खंड.दो पर विभाग ने नहर का कार्य तो पूरा करा दिया गया लेकिन ग्रामीण कैसे आएंगे जाएंगे इसका ध्यान विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को नहीं रहा पाच, हजार से अधिक आबादी वाले गांव वासियों को अस्थाई पाइप पुल से जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ रहा है ग्रामीणों ने कई बार पुल निर्माण कराए जाने की मांग की परंतु किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को पुल निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इटियाथोक ब्लॉक के नौशहरा गांव की आबादी करीब 5000 से अधिक है ग्रामीणों को आने जाने के लिए सरजू नहर विभाग द्वारा मांग के बावजूद पुल का निर्माण नहीं कराया गया जिससे ग्रामीण व छोटे.छोटे बच्चे अस्थाई पाइप पुल से जान हथेली पर रखकर आने जाने को मजबूर हैं ।

ग्रामीण मनोज कुमार वर्मा, पारसनाथ, अरुण शर्मा, हबीब, बशीर खान, राम करन, अरुण शर्मा, कर्ता राम, बच्छराज, नरेश, मूने गुप्ता, रामकिशोर,गोविंद विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, सुरेश आदि का कहना है, कि पुल निर्माण को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी कभी भी ग्रामीणों की जान पर भारी पड़ सकती है।

बार.बार मांग के बावजूद ना तो कोई अधिकारी ध्यान दे रहा हैं ना जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को खुद से तैयार किए गए लकड़ी व बांस के साथ पाइप के पुल से जान जोखिम उठाकर आवागमन को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, पानी के तेज बहाव में यह पुल अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाता है। खतरे से बचने की कोशिश में ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर गंतव्य तक पहुंचने की परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने पुल निर्माण कराए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें