गोंडा : जरवल मार्ग पर आरसीसी नाला निर्माण शुरू , जलभराव से मिलेगी राहत

गोंडा, डीएम नेहा शर्मा की नेक पहल पर गोंडा जरवल मार्ग पर आरसीसी नाला का निर्माण षुरू हो गया जिससे जलभराव से राहत व स्वच्छता को बढावा मिलेगा। इस पर करीब 45 लाख की लागत आयेगी। करीब पौने एक किलोमीटर का नाला बनाया जाएगा। वहीं कहीं-कहीं बिजली पोल बाधा बन रहे है जिन्हें सिफ्ट करने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनउ से जिला मुख्यालय आने पर पोर्टरगंज में जलभराव से वाहनों के गुजरना पडता था , इस बात की चर्चा डीएम नेहा षर्मा ने सडक स्वच्छता अभियान में की थी जिसका समर्थन विधायकों ने किया था। अब निर्माण कार्य षुरू हो गया तो बिजली के पोल समस्या बन रहे है। अधिषासी अभियंता आरईएस ने बताया कि उनकी कार्ययोजना में बिजली खंभा हटाना षामिल नहीं है, वह केवल नाला निर्माण करा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें