गोंडा : देश को संस्कारवान नागरिक की जरूरत – कृष्ण कुमार

-सरस्वती शिक्षा मंदिर बडगांव में भैया बहनों को दी विदायी

गोंडा, सोमवार को मुख्यालय बडगांव स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर के भैया बहनों को विदायी देते हुए अपने संस्कार से समाज में पहचान बनाने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के सदस्य कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में देश को संस्कारवान नागरिकों की जरूरत है जिसकी पूर्ति सरस्वती विद्यामंदिर ही कर सकता है।

उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से एक बच्चे के दाखिले के लिए मिला तो मुख्यमंत्री ने उससे दाखिले का कारण पूछा, तो मुस्लिम व्यक्ति ने बताया कि उसके तीन बेटे है, एक बच्चा इंग्लिश मीडियम, एक बच्चा मदरसे में पढ रहा है और तीसरे बच्चे को पढाना है, उसके पडोसी के बच्चे सरस्वती विद्यामंदिर में पढते है तो घर में बहुत शांति रहती है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सरस्वती विद्यामंदिर के बच्चे अपने देश  व परिवार के बडों की इज्जत करना जानते हैं। बोर्ड परीक्षा देने के बाद भैया व बहनों को अपना लक्ष्य तय करना है। प्रधानाचार्य मंगली प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्कूल के आचार्य आप लोगों को संवारने का काम किये हैं, इनकी मेहनत का फल समाज के प्रत्येक व्यक्ति को  मिलना चाहिए।राजाबाबू गुप्ता, हरि नारायण शुक्ल व विजय बहादुर तिवारी ने सरस्वती विद्यामंदिर की शाखा बढाने पर जोर दिया और प्रत्येक न्याय पंचायत पर एक ऐसा स्कूल खोलने की उम्मीद जतायीै  प्रबंधक हनुमान सिंह विसेन ने कहा कि बालक की सफलता में माता-पिता के साथ गुरूजनो को खुशी मिलती है। बहन आराधना ने स्वागत गीत तृप्ति साहू, दीपशिखा, मानसी व भैया हर्षित विपिन ने स्कूल के अनुभव को साझा किया। संचालन विपिन तिवारी ने किया।अंत में प्रधाना चार्य ने आगुंतको के प्रति आभार व्यक्त किया। रवि,राजेश , अमित , भूपति , नंदकिशोर , रविेंद्र , गायत्री , सुमन, संतोष , मिताली , राम कुमार उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट