खरगूपुर/ गोंडा। 50 वर्ष पुराने सार्वजनिक चकमार्ग को जोतकर दबंगों ने कब्जा कर लिया। जिससे पूरे गांव का रास्ता बंद हो गया है। विरोध करने पर दबंगो ने लाठी डंडे लेकर दौड़ा लिया।ग्रामीणों ने गांव के तीन लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर चकमार्ग को खाली कराने की मांग की है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा भोधर के मजरा बालपुर का है।यहां के निवासी राजकुमार गोस्वामी]राजू बाबा व विनोद कुमार ने थाने पर दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही गिरधारी लाल] ननके व विहारी लाल ने गांव को जाने वाले गाटा संख्या 245 सार्वजनिक चकमार्ग को ट्रैक्टर से जोतकर कब्जा कर लिया है।जिससे पूरे गांव का रास्ता बंद बन्द हो गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि यह सार्वजनिक चकमार्ग गांव को जाने के लिए चकबन्दी में छोड़ा गया था।प्रभारी निरीक्षक सतानन्द पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है]जांच कराकर सार्वजनिक रास्ते को खाली कराया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025