गोंडा: टिकरी जंगल में पेड़ पर लटका मिला युवती का शव

गोंडा : नबाबगंज मार्ग से मात्र लगभग 100 मीटर जंगल में बुटाहा गांव को जाने वाले पगडंडी जंगली रास्ते से जाते समय दिन के लगभग 12 बजे वन कर्मी दुर्गंध आयी तो जब वे आगे बढ़ तो देखा कि एक महिला का शव एक छोटे से रौने के पेड से लटक रहा है।

इसकी सूचना वन कर्मी ने कोतवाली में भिजवाना।  दोपहर बाद कोतवाली मनकापुर पुलिस जंगल में पहुंच कर शव की पहचान में लग गयी। शव की पहचान न हो पाने की दशा में  शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।  लोगो ने बताया कि महिला के हाथ पर  गोदना ध्टैटू से खुशबू लिखा है।तथा हाथ में लाल रंग का कलावा भी बंधा हुआ है। तथा उसी हाथ में पीले रंग की मौलि बंधा हुआ है।

फोरेसिंक टीम भी पहुंची टिकरी जंगल
घटना की सूचना पर जिले से आयी फारेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पडताल करने के बाद पुनः मुख्यालय वापस चली गयी।  दो तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा शवः वन कर्मी ने बताया कि देखने से महिला का शव दो तीन दिन पुराना लग रहा था तथा दुर्गंध भी तेजी से आ रही थी।   महिला का पैर जमीन से छुआ था। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्म हत्या प्रतीत हो रही है।  मृतका की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही तथ्य सामने आ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना