
- स्थानीय कुर्मी बिरादरी को एक जुट बनाने की पहल
गोंडा। कुर्मी समाज राजनीति में अपना हक मांगने के लिए रविवार को पराग डेयरी के पास महा कुंभ का आयोजन किया और कुर्मी बिरादरी की ताकत का अहसास कराकर राजनीतिक भागीदारी पाने के लिए सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने की मांग की।
साथ ही विचार रखा गया कि स्थानीय कुर्मी बिरादरी को राजनीति में तरजीह दिया जाए, बाहरी से बचा जाए, कारण चुनाव के बाद मुकदमा दर्ज होने पर कोई मदद में नहीं आता। कार्यक्रम में कुर्मी बिरादरी को एकजुट कर एक मंच प्रदान करना है जहां से कुर्मी उत्पीडन की आवाज लखनउ तक पहुंचे।
प्रमुख लोगों में तरूण पटेल, रामेश्वर पवन, जयकरन वर्मा, ओंकार पटेल, सुरेंद्र चौधरी ने आहवान किया कि एक बनो, नेक बनो। इस मौके पर राकेश पटेल, पंकज चौघेरी, निरंजन सविता पटेल नंद किशोर वर्मा ने विचार रखे।