गोण्डा : विद्यालयों में हेल्पलाइन 1098 का पेटिंग कराने की मांग

-चाइल्ड लाइन प्रभारी ने बीएसए से मिलकर सौंपा मांग पत्र

गोण्डा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 की वालपेटिंग कराये जाने को लेकर चाइल्ड लाइन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह से मुलाकात की। चाइल्ड लाइन के प्रभारी आशीष मिश्रा ने बीएसए को सौंपे पत्र में मांग किया है कि आमजन तक चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन 1098 की जानकारी एवं बच्चों की देखरेख संरक्षण हेतु जनपद के समस्त सरकारी विद्यालयों में दीवार लेखन कराया जाय, इससे बच्चों और महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न को रोकने में मदद मिलेगी तथा आमजनों में व्यापक प्रचार प्रसार होने के चलते जरूरतमंद बच्चों को तत्परता के साथ संरक्षा व सुरक्षा मिल सकेगा। मिश्रा ने बताया कि बीएसए सिंह ने आश्वासन दिया है शीघ्र ही विद्यालयों में दीवारों व खुले स्थानों पर वालपेटिंग करायी जायेगी तथा चाइल्ड लाइन 1098 की जागरूकता के लिए मदद किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें