गोण्डा। विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत खरगूपुर निवासी सुधीर कुमार तिवारी उर्फ अन्नू ने ग्राम अन्तर्गत काशीपुर मजरे में एक बालिका विद्यालय स्थापित करने की मांग जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से की हैं। भाजपा नेता एवम प्रखर विचारक सुधीर कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में बालिका विद्यालय न होने से पढ़े बेटियां, बढे बेटियां का सपना साकार नहीं हो पा रहा हैं।
आपको बता दें कि श्री तिवारी ने बताया कि यह ग्राम विकास खण्ड के अन्तिम छोर पर होने के कारण विकास योजनाएं आते आते दम तोड़ देती है यहाँ बालिकाओं की शिक्षा के लिए विद्यालय हो जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा, इन्होंने बताया कि जमीन की उपलब्धता भी हैं। इस मौके पर रामनाथ पांडे सेवानिवृत्त प्राचार्य, त्रियुगी नरायन शुक्ला, वेद नरायन मिश्रा व कौशलेन्द्र मिश्रा समेत अन्य रहे।