गोंडा : रामनवमी पर्व पर अयोध्या के लिए ट्रेन संचालन की उठी मांग

गोंडा। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने नवरात्रि एवं रामनवमी जैसे पवित्र पावन पर्व पर विभिन्न स्थलों के लिए, रेल संचालन अविलम्ब शुरू किये जाने का आग्रह किया है। जेडण्आरण्यूण्सीण्सीण् मेम्बर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे यात्रियों एवं श्रद्वालुओं की असुविधा को देखते हुए बहराइच.वाराणसी वाया गोण्डा इण्टरसिटी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किये जाने, शक्तिपीठ माँ पाटेश्वरी तक आवागमन के लिए मेला स्पेशल चलाये जाने, आम यात्रियों की कठिनाईयों को देखते हुए गोण्डा लखनऊ सवारी गाड़ी तथा मनकापुर तक आने.जाने वाली मेलध्एक्सप्रेस गाड़ी का विस्तार करते हुए गोण्डा से प्रयागराज के लिए सरयू साकेत एक्सप्रेस का संचालन किये जाने एवं विभिन्न गाडि़यों के ठहराव के लिए, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष भारत सरकार नई दिल्ली से अनुरोध किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देवीपाटन मण्डल से हजारों नागरिकों का आवागमन प्रयागराज एवं वाराणसी एवं अयोध्या के लिए होता रहता है जिसमें श्रद्वालुओं अधिवक्ताओं व्यापारियों, छात्रोें तथा युवाओं की संख्या अधिक होती है। इसके अतिरिक्त तुलसीपुर में शक्तिपीठ माँ पाटेश्वरी के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्वालुओं का आवागमन बना रहता है। उपरोक्त रेल गाडि़यों का संचालन न होने से आमजन मानस को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं एवं रेलवे को राजस्व को हानि हो रही है। इसलिए जनहित में उपरोक्त सभी रेलगाडि़यों का संचालन अविलम्ब शुरू किया जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें