गोंडा: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

गोंडा। शिक्षक समाज आनलाइन हाजिरी के विरोध में सोमवार को गांधीपार्क में इकट्ठा हुए और गांधी पार्क से शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारे के साथ हजारों शिक्षक डीएम कार्यालय पहुंचे और सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राजीव मोहर सक्सेना को सौंपा जो मुख्यमंत्री को संबोधित है। जुलूस की अगुवाई अषोक कुमार पांडेय, विनय कुमार तिवारी, रवि प्रकाश सिंह, रणजीत सिंह, अवधेश मणि मिश्र, संजीव मिश्र, वैभव सिंह, उमेश मिश्र व स्वदेश मिश्र ने करते हुए आन लाइन हाजिरी का विरोध किया,

जुलूस डीएम कार्यालय पर सभा में बदल गया जिसमें कहा गया कि आगामी 29 जुलाई को डीजी कार्यालय लखनउ पर धरना दिया जाएगा। प्रमुख मांगों में 30 अर्जित अवकाश, हाफडे सीएल, सरकारी कार्य में प्रतिकर अवकाश, विवाह, अंतिम संस्कार के लिए अवकाश की व्यवस्था कराये। प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नाति, शिक्षा मित्र व अनुदेशक का मानदेय बढाये।

इस मौके पर हजारों की तादाद में शिक्षक व शिक्षा मित्र प्रदर्शन में शमिल हुए। इस मौके पर उमाशंकर सिंह, अखिलेश शुक्ल, शिवूमूर्ति पांडेय, दुर्गेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिह, अरूण कनौजिया, प्रदीप कुमार , अजीत तिवारी ,भूवनेसर प्रताप सिह , धर्मेंद्र , सददाम हुसैन, तस्लीम, अरूण मिश्र, कृष्ण गोपाल दूरबार, समेत हजारों की तादाद में शिक्षको ने प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा गोंडा द्वारा डिजिटाइजेशन को लेकर आ रही समस्याओं के सम्बंध में ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्यओं को उच्चाधिकारियों से अवगत कराने का आश्वासन उपस्थित शिक्षक समूह को दिया।समस्या निम्नवत है राज्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश ,, द्वितीय शनिवार अवकाश , प्रतिकर अवकाश एवं अध्ययन अवकाश ,अर्ध आकस्मिक अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य,पुरानी पेंशन ,पदोन्नति करने के बाद ही ऑनलाइन उपस्थिति दी जाएगा।

जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी वाहन निकटस्थ कार्यस्थल उपार्जित एवं द्वितीय शनिवार अवकाश का लाभ प्राप्त करने वाले अधिकारीध् कर्मचारियों पर दैनिक उपस्थिति हेतु उपरोक्त प्रावधान लागू किया जाए। शिक्षकों को वर्तमान समय में रोबोट समझकर कार्य कराया जा रहा है जो किसी भी तरीके से न्यायोचित नहीं है जब तक समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तब तक शिक्षक उपस्थिति पंजिका के डिजिटाइजेशन किए जाने पर असहमति व्यक्त करते हुए बहिष्कार जारी रहेगा। 23 जुलाई को यह समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो कार्यालय जिला बैसिक शिक्षा अधिकारी पर विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा ।

ज्ञापन कार्यक्रम में शिक्षक नेता विजय नारायण पाण्डेय, दिनेश कुमार सिंह , इन्द्र प्रताप सिंह,राजेन्द्र प्रकाश तिवारी,वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी,अजीत सिंह,राधा मोहन पांडेय,किरन सिंह,अनूप सिंह,सतीश कुमार त्रिपाठी,मनमोहन श्रीवास्तवए सर्व देव शुक्ला ,राजेश शुक्ला ,शुभम सोनकर ,अजय कुमार पांडे, मोहित तिवारी ,शिवकुमार ,अजय कुमार वर्मा चंद्र प्रकाश शुक्ला ,राहुल मिश्रा,राम भवन वर्मा ,मनोज मिश्रा ,रामविलास वर्मा, जवेद कमर,मोहम्मद खालिद रजा बेग, राज मंगल पाण्डेय, ऋषि तिवारी,विपिन कुमार सिंह ,पवन कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना