गोंडा। विकासखंड वजीरगंज के शान्ती फाउंडेशन कार्यालय अशोकपुर टिकिया में तीन दिवसीय मूर्तिकला एवं चित्रकला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीताराम कश्यप अध्यक्ष ललितकला अकादमी लखनऊ उण्प्रण्व प्रशिक्षक प्रवीन कुमार मूर्तिकार बस्ती के द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया ।
आयोजक पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन ,गया प्रसाद आनन्द सचिव शान्ती फाउंडेशन ,रमेश आनन्द कोषाध्यक्ष ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव 14 अप्रैल भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आनन्द ने बताया कि पूरे भारत के कुल 35 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार ,स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश से कृष्णा जोशी, छत्तीसगढ़ से सुचिता साहू, दिल्ली पूनम, गुजरात से चेतना जोशी,फरुखाबाद से अर्पण शाक्य, गंगा आर्या उतराखण्ड से ,उत्तर प्रदेश से जी पी भारती, आकाश,आकांक्षा विश्वकर्मा।
अर्चना सागर,अर्चना रानी,अभिमन्यु भारती, महेश कुमार मौर्य, चन्द्रपाल राजभर,अर्चना सिंह आगरा से,चित्रेता सागर बाराबंकी, मनिबाला,ऋषि आनन्द,सिद्धार्थ आनन्द,गौरव आनन्द,प्रिया आनन्द,अजय सेन,जितेन्द्र, प्रतिमा,अमन आनन्द,रमेश आनन्द आदि लोगों ने प्रतिभाग किया। जिन्हें संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।