
गोण्डा। सोमवार को उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ गोंडा के तत्वाधान में जिला प्रतापगढ में एसडीएम दवारा बाबू सुनील कुमार शर्मा की मौत मामले में आरोपी एसडीएम की गिरपफ्तारी को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सिटी मजिस्टृेट को ज्ञापन सौंपा जो मुख्य सचिव का संबोधित रहा। प्रकरण के संबंध में थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ पर प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या . 210, दो अप्रैल समय सवा ग्यारह बजे अंतर्गत धारा 302,308, 323, 452, 504 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव व अन्य तीन के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है।

किन्तु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। पूरे प्रदेश का कर्मचारी इस वीभत्स घटना से भयभीत है तथा अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से स्पष्ट होता है कि सरकार में गुंडाराज कायम है। प्रांतीय संघ द्वारा इस प्रकरण में निम्नलिखित निर्णय लिया गया है। जिसमे आरोपी विक्रम सिंह यादव की तत्काल गिरफ्तारी कर उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए, सुनील कुमार शर्मा के आश्रितों को एक लाख का मुआवजा दिया जाए, सुनील कुमार शर्मा को तत्काल सेवायौजित किया जाए।
प्रांतीय संघ के आवाहन पर सोमवार को कलेक्टर मुख्यालय पर तालाबंदी करके गेट मीटिंग की गई तथा शोक सभा करके निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी एवं उपरोक्त तीनों मांगे पूरी न होने पर प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में यूनियन के जिला अध्यक्ष मनमोहन कुमार अरोरा, जिला मंत्री संदीप कुमार तिवारी, दिनेश शुक्ला, रविंद्र कुमार, इंद्रजीत गौड़, वीरेंद्र बहादुर, संजीवन लाल यादव, रामजन्म बाबू, कामेच्छा नारायण श्रीवास्तव, सतीश चंद भास्कर, राजेश कुमार पांडेय,राकेश कुमार पांडेय, अजय कुमार दूबे, मुकेश सिंह, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, हरि कृष्ण यादव, शिवानंद तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।