गोंडा : पंचायत बैठक में बनी विकास की रणनीति, सांसद-विधायक और एमएलसी ने सराहा

बेलसर,गोंडा। विकास खंड बेलसर सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई ,बैठक के मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज,विशिष्ट अतिथि विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय ,एमएलसी मंजू सिंह रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने किया ।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता ग्राम विकास अधिकारी संघ के राकेश तिवारी ने किया ।

तरबगंज विकास खंड में बहेगी विकास की गंगा

मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने कहा ग्राम प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य अपने अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय,उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जाए।विद्यालय मंदिर की तरह होता है ,हम सभी की जिम्मेदारी है की इसको साफ सुथरा रखे ।उन्होंने कहा गांव में नए तालाबों को बनाने के बजाय पुराने तालाबों को ठीक किया जाय ।कहा आजादी के पचहत्तर वर्ष पूर्ण होने पर हर संसदीय क्षेत्र में 75 तालाबों का निर्माण किया जाना है।

हर विधान सभा में 15 तालाब बनाए जाना है।गांव में खाली पड़ी जमीन पर आपसी सहमति से खेल स्टेडियम बनाने की तैयारी सभी लोग करे ।स्टेडियम के लिए यह प्रयास किए जाए की यदि हर ग्राम पंचायत में न बन सके तो न्याय पंचायत स्तर पर जरूर बने ।इसके लिए विधायक एमएलसी और मैं स्वय मदद करूंगा ।

कहा गोंडा में 94000 तथा बहराइच के 84000 पात्र लोगो के नाम 2011 के सर्वे में छूट गया था जिसका मामला उठाया गया है।दोबारा सर्वे हो रहा जिसमे सभी पात्र लोगो का नाम आ जाएगा।कहा प्रधान मंत्री मोदी का सपना है की सभी पात्र लोगो को आवास दिया जाय।शौचालय का बजट कम होने पर कहा खंड विकास अधिकारी डिमांड बना कर भेज ,बजट दिलाया जायेगा ।कहा मोदी का स्वच्छ भारत तभी बनेगा जब सभी लोग शौचालय का का प्रयोग करना शुरू कर देंगे ।एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने चुनाव में भारी बहुमत से विजई बनाए जाने के लिए आभार व्यक्त किया । विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने कहा आपसी तालमेल बनाकर विकास कार्य प्राथमिकता के साथ करे ।ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

बैठक में जल जीवन मिशन ,स्वास्थय विभाग,स्वास्थ्य उप केंद्र ,नाली खडंजा,जर्जर स्कूल भवन ,बिजली की समस्या , बाल विकास ,पोषाहार,मनरेगा , नाला की सफाई ,जल निकासी ,सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा हुई ।बैठक ,में पशु पालन विभाग ,कृषि विभाग,समाज कल्याण विभाग से कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था जिस पर नाराजगी जताई।बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना ,चिकित्सा अधीक्षक सतपाल सोनकर,प्रदीप जयशील सहित अन्य लोग उपस्थित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें