गोंडा : रेलवे गेट की जर्जर सड़क बनी जानलेवा

गोंडा। विभाग के जिम्मेदारों की उदासीनता मार्ग पर चलने वाले लोगों पर भारी पड़ रही है। बाइक सवार लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं, ज़ब कि एक युवक की मौत भी हो चुकी है। हम बात कर रहे हैं गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित रेलवे गेट संख्या 286 कटरा शाहबाजपुर व गेट संख्या 288 जहांगीरवा के आस पास की। रेलवे क्रांसिंग से लेकर उसके आस पास की सड़क बनाने की जिम्मेदारी रेल विभाग की है।

रेलवे की सीमा के बाहर लोक निर्माण विभाग सड़कों की देखरेख करता रहता है। मगर रेल विभाग अपनी सीमा के अंदर गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क की मरम्मत नहीं करवा रहा है। कुछ दिन पूर्व विभाग ने गिट्टी मंगवाकर सड़क के किनारे डंप करवा दिया, जो अब सड़क पर फ़ैल चुकी है।

टूटी सड़क व उस पर बिखरी गिट्टी की चपेट में आकर बाइक व साइकिल सवार लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शनिवार की रात्रि एक युवक सड़क और रेलवे लाइन के खराबी की वजह से मौत की नींद सो गया। फिर भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली है। आई डब्ल्यू सुधीर चटर्जी ने बताया कि सड़क का कार्य करवाया जा रहा था। मगर मौसम खराब होने की वजह से सही से कार्य नहीं हो पा रहा था जिससे कार्य रोंक दिया गया। धूप निकलने पर सड़क का मरम्मत कार्य कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें