
गोंडा। गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग के समेकित शिक्षान्तर्गत दिव्यांग बच्चों को उनकी दिव्यांगता के अनुरूप दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यू डी आई डी कार्ड बनाए जाने के लिए ब्लॉक संसाधन केन्द्र.तरबगंज पर मेडिकल एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया।
कैम्प में जनपद के विकास खंड . तरबगंज, वजीरगंज, नवाबगंज व बेलसर के लगभग 336 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिविर में प्रतिभाग करने वाले समस्त बच्चों का परीक्षण जिला चिकित्सालय गोंडा के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 हरिओम वर्मा, ई एन टी सर्जन डॉ0 पी एन राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 पुनीत श्रीवास्तव तथा मनोवैज्ञानिकध्मनोचिकित्साक डॉ रंजना गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें 79 आर्थोपेडिक, 23 दृष्ट दिव्यांग, 48 बौद्धिक अक्षमता तथा 52 श्रवण बाधित बच्चों का प्रमाण पत्र बनाते हुए उनके लिए यू डी आई डी कार्ड बनाने की संस्तुति की गई।
शिविर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए पी सिंह उपस्थित रहे। जिनके देखरेख में लगभग चार बजे तक यह कैंप संचालित रहा। इस शिविर में रवि प्रताप सिंह, सुनीत कुमार मिश्रा, सत्यदेव सिंह, विनय कुमार, सीमा टंडन, दिलीप दुबे, जय प्रकाश, दिनेश सिंह, मृत्युंजय सिंह सहित विभिन्न स्पेशल एजुकेटर ने अपनी उपस्थिति के साथ सहयोग प्रदान किया। शिविर के आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।