परसपुर,गोंडा करनैलगंज परसपुर क्षेत्र के लोगों को यातायात आवागमन की दुश्वारियां उस समय बढ़ गई, जब क्षेत्र से श्रीराम की नगरी अयोध्या दर्शन एवं आवागमन के लिये संचालित रोडवेज बस का संचालन ठप हो गया। गौरतलब हो कि बीते जुलाई माह में सरकार के निर्धारित मूल्यों के टिकट दर पर परिवहन विभाग ने रोडवेज की एक बस संचालित किया था। करनैलगंज तहसील मुख्यालय से परसपुर, डेहरास, मोहना, रगडगंज, तरबगंज, दुर्जनपुर घाट, नवाबगंज, कटरा शिवदयाल गंज होकर से अयोध्या तक तकरीबन 70 किलोमीटर रोडवेज बस का आवागमन संचालन शुरू हुआ था।
जो प्राईवेट टैक्सी वाहनों के अपेक्षा यात्रियों के लिए काफी मुफीद रोडवेज बस का किराया सुविधा अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के भेंट चढ़ गया। और डग्गामार वाहनों के चलते यह सुविधा ठप हो गई। जिससे यात्रियों को मनमानी किराया देकर सफर करने की मुश्किलें बढ़ गई।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों के यातायात सुविधा के लिये बीते जुलाई माह में करनैलगंज से परसपुर, रागडगंज तरबगंज, कटरा शिवदयाल गंज होकर अयोध्या के लिये प्रारंभ हुई बस सेवा से आवागमन करने वाले सवारियों की रियायती दरों पर यात्रा आसान हो गई थी।
विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह ने बताया कि करनैलगंज के विधायक अजय सिंह ने गत दिनों परिवहन मंत्री को पत्र सौंपकर करनैलगंज से अयोध्या तक यातायात के लिये रोडवेज बस संचालन की माँग के बाद परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज की एक बस संचालित हुई थी।सीबीएएन मार्ग पर माँग के अनुरूप परिवहन बसें दौड़ने की उम्मीद की गई। रोडवेज बस के पुनः संचालन का प्रयास किया जाएगा।
स्थानीय जनों का कहना है कि करनैलगंज से परसपुर, मोहना, रगडग़ंज, तरबगंज दुर्जनपुर नवाबगंज कटरा होकर अयोध्या के लिये यात्रा सुविधा होने से काफी खुशी हुई थी। किंतु कतिपय कारणों से रोडवेज बसों का संचालन न होने से यात्रियों में मायूसी है। रोडवेज बस सेवा गत दिनों स्थगित होने से आवागमन के लिए सवारियों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।
रोडवेज बसों के चालक परिचालक का कहना है कि 52 शीटर के बजाय 42 अथवा 36 शीटों की बसों का संचालन कारगर साबित हो सकता है। निजी बसों एवम रोडवेज बसों के समय सारिणी में अंतराल हो, तथा अनियमित निजी बसों के अवैध संचालन पर संवैधानिक लगाम हो। जिसके बाद ही करनैलगंज से परसपुर तरबगंज होकर अयोध्या तक रोडवेज संचालन सफल हो सकता है। यात्रियों के अभाव में बसों का संचालन ठप हो गया है।
इस बाबत एआरएम गोण्डा कपिल देव का कहना है कि यात्रियों के अभाव में इस रूट की रोडवेज बस का संचालन ठप हुआ है। यात्रियों के सुविधा के लिए रोडवेज बस सेवा बंद होने की वजह एवम रूट सर्वे करवाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा।