
गौरा चैकी,गोंडा। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश संकल्प के क्रम में टेबलेट वितरण कार्यक्रम हकीकुल्लाह चौधरी पीजी कॉलेज घारी घाट विकासखंड बभनजोत मे आयोजित किया गया जिस में क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किया कार्यक्रम में कुल 146 बच्चों को टेबलेट वितरण किया गया,विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनते ही छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबल वितरण करेंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार अपने वादों पर खरा उतर रही है और हर क्षेत्र में विकास की गति तेज पकड़ी है इस अवसर पर मौजूद रहे प्रबंधक मोहम्मद कमाल चौधरी प्रधानाचार्य अनिल कुमार राय चंद्रभान पटेल रोहित भारती विक्रम प्रसाद मलकू चौधरी मोहम्मद कयूम दीपक संतोष कुमार पांडे तथा भारी संख्या में छात्र.छात्राएं मौजूद ।