गोंडा। अपर आयुक्त, देवीपाटन मंडल राकेश चंद शर्मा ने आयुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल में कुल 238 आवेदनों को स्वीकृत कर 127 लाभार्थियों को तीन करोड़ 73 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कुल 133 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 78 लाभार्थियों को लगभग दो करोड़ तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना में 104 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 63 लाभार्थियों को एक करोड़ 93 लाख की धनराशि का वितरण किया गया है।
अपर आयुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना में नवंबर, 2022 तक शत.प्रतिशत वितरण कराते हुए मनी मुक्त कराने के निर्देश दिए। यूपी सीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक के0एन0श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों एवं उद्यमियों से गोंडा में औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित करने को लेकर सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि गोंडा में औद्योगिक विकास क्षेत्र बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे जनपद मंडल व प्रदेश का विकास होगा। अपर आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।
बैठक में अपर आयुक्त ने दीपक अग्रवाल पार्टनर अग्रवाल इंडस्ट्रीज गोंडा के धान की कुटाई से संबंधित बकाया भुगतान के संबंध में निर्देशित किया कि इस प्रकरण में पीसीएफ तत्काल भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं । बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल ने भिनगा में बस डिपो बनाने की मांग की जिस पर अपर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, एचपी सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग , एल0 डी0एम0बलरामपुर आदित्य रंजन सहित सभी जनपदों के सामान्य प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।