गोंडा। शनिवार को शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील करनैलगंज में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्र द्वारा आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील करनैलगंज में कुल 151 प्रार्थपा पत्र प्राप्त हुये जिसमें 01 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, शेष प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित करते हुये निर्देशित किए हैं कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारिण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली के अतिक्रमण को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायत कर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी भी करें। इसके साथ ही पूर्व में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आठ लाभार्थियों को योजना का प्रमाण पत्र देकर योजना से लाभान्वित भी किया गया तथा बसेहिया करनैलगंज पौधशाला का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० आरण् एसण् केसरी, डीण्सीण् एनआरएलएम, उपनिदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। लोक गायक अमरमणि दुबे ने मोदी जी की माँ के जन्म दिन पर गीत प्रस्तुत कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जन समूह को मन्त्र मुग्ध कर दिया।