गोंडा। जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार का औचक निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर एवं छात्रवृत्ति उपस्थिति रजिस्टर तथा क्लास रूम में जाकर छात्र- छात्राओं से किताब पढ़वाकर विद्यालय में हो रही पढ़ाई के बारे में पूरी घनिष्ठता से जानकारी ली।
इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों से शिक्षा को लेकर जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए और इसके साथ. साथ इनको अन्य जानकारियां भी दी जाए। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों के उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाय,, इसी के आगे उनका ये भी कहना है कि बच्चों के पढ़ाई और खान.पान सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। क्योंकि बच्चों की मानसिकता उनके अच्छे खान-पान से ही होती है। इसके साथ ही विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापक से बच्चों को पढ़ाए जा रहे हैं विषयों के बारे में जानकारी ली और कहां की आप सभी लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा देना सुनिश्चित करें।