गोंडा, परिशदीय विद्यालयों के कक्षा पांच व कक्षा आठ पास बच्चों की नवोदय स्कूल प्रवेष परीक्षा का आयोजन जिले के विद्यालयों में किया गया जहा पर परीक्षा केंद्र षहीदे आजम भगत सिंह इंटर कालेज में परीक्षा देने आये छात्र व अभिभावकों को कुत्तों ने काट लिया जिससे छात्रों में भय पैदा हो गया । जिले की 16 परीक्षा केंद्रों पर नवोदय परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की प्रवेष परीक्षा का आयोजन किया गया।
शहीदे आजम भगत सिह इंटर कालेज में परीक्षा देने आये थाना कौडिया बाजार के उमरा गांव निवासी छात्र अमर दूबे जैसे ही गेट पर घुसा तो कुत्ते ने उसे दौडाकर काट लिया। देहात कोतवाली क्षेत्र मलारी निवासी ब्रम्हा मिश्र के पैर में कुत्ते ने काट लिया। अभिभावक संतोश दूबे,सुनील कुमार का आरोप है कि गेट पर चैकीदार व प्रषासन की व्यवस्था संतोशजनक नहीं रही।प्रधानाचार्य राजकरन वर्मा ने बताया कि वह अंदर रहे और गेट की व्यवस्था दूसरों के जिम्मे रही। डीआइओएस राकेष कुमार ने बताया कि एक छात्र व एक अन्य व्यकित को कुत्ते काटने की सूचना मिली है।