कटरा बाजार,गोंडा। शासन के निर्देश के क्रम में चल रहे अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान में दोहरा मानदंड दिखाई पड रहा है। क्षेत्र के कटराबाजार के पहाडापुर, पीपल चौराहा, शंकर चौराहा, ब्लाक, व थाना के पास सहित पांडे चौराहे पर रेणी, पटरी व खोंचा वाले दुकानदारों को हटा दिया गया। अभियान के तहत जहां एक ओर संडके खाली व चौराहे मैदान दिखने लगे वहीं दूसरी ओर ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने दुकानदार बेरोजगार हो गये। एक ठेले वाले दुकानदार ने कहा हमारी तो दुकान व रोजी दोनों बंद हो गई। शंकर चौराहे पर कंपोजिट स्कूल के सामने अबैध पक्की दुकान बनाकर क्लीनिक चलाने वाले रोज हजारों कमा रहें हैं।
दूसरे ने कहा भैया उनकी बात मत करों उनका लंबा रसूक है। केवल हमें ही मारा कुचला जा रहा है। शासन व प्रशासन का दोहरा मानदंड हम लोंगों के गले नहीं उतर रहा है। नगर पंचायत कटराबाजार की तो बात ही निराली है। यहां बाजार में दुकानदारों ने नालियों पर अतिक्रमण करके उस पर दुकानें सजा दी है। एक दवा व्यापारी ने कहा भैया हमारे दुकान के सामने नालियों पर शब्जियों व अन्य दुकानें लग जाती हैं। अब घर का पानी कैसे निकले। नपं में नाले की सफाई करते हुए एक स्वच्छकार ने कहा कि अब देख लीजिए कि नाले पर बडे लोंगो ने छत डालकर अतिक्रमण कर लिया हैं। अब हम नाले की सफाई कैसे करें।
थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि अवैध अतिक्रमण सबका हटाया जायेगा। वह ब्यक्ति चाहे जितना रसूक वाला हो। उसे अपना अबैध निर्माण हटाना ही होगा। उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल यादव ने बताया अवैध अतिक्रमण सभी का हटाया जायेगा। जिन्होंने पक्का मकान व दुकान बनाया है। उनका विधिक प्रकिया के तहत हटेगा। नपं से नालियों से अतिक्रमण मुक्त कराया जाना है। अभियान जल्द चलेगा।