गोंडा में स्थानीय निकाय चुनाव में तीन नगर पालिका परिशद व सात नगर पंचायतों के लिए मतदान षांतिपूर्ण संपन्न हो गया तो अब अपने -अपने प्रत्याषियों के हार-जीत की गणना चैराहो व गलियारों मे षुरू हो गयी। गोंडा का मतदान 64 प्रतिषत रहा जिससे यहां का मतदाता प्रथम श्रेणी में पास हो गया, इनमें गोंडा नगर पालिका परिशद में 51 प्रतिषत मतदान रहा जो सबसे कम रहा। यहां पर भाजपा की लक्ष्मीराज चंदानी भाजपा व उज्मा राषिद सपा से मैदान में रही और कांग्रेस व बसपा प्रत्याषी भी अपना किस्मत अजमा रहे थे। मतदान कम होने से माथे पर सिलवट आ गयी है लेकिन समर्थक अपने प्रत्याषियों को जिताने व हारने की चर्चा रही। हर नुक्कड पर लोग अध्यक्ष व अपने सभासद प्रत्याषी के जीत के दावे कर रहे हैं। वैसे तो मतगणना 13 मई को होगी लेकिन इनकी गणना जारी है।नपाप गोंडा की हारजीत यहां की भविश्य की राजनीति तय करेगी।
इनकी जुडी है प्रतिश्ठा
गोंडा, नगर पालिका परिशद अध्यक्ष की जीत से सदर विधायक प्रतीक भूशण सिह, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किषोर कष्यप जिन्होंने लक्ष्मीराय चंदानी को टिकट दिलाकर लोगो से जीत दिलाने की अपील की। सपा के जिला अध्यक्ष अरषद हुसैन नये हैं अंौर उन्होंने सपा प्रत्याषी को जिताने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी, विधान सभा प्रत्याषी रहे सूरज सिंह ने पार्टी की साइकिल को जिताने में दौडभाग की लेकिन पूर्व चेयर मैन कमरूददीन की कमी पार्टी को अखरती रही। सपा की मजबूती से भाजपा प्रत्याषी को मजबूती मिलने की चर्चा है । लोग चर्चा करते है कि निर्दल प्रत्याषी अपना पुराना दमखम नहीं दिखा पाये है।
नव सृजित नगर पंचायतों के अध्यक्षी से जुड गयी विधायकों की प्रतिश्ठा
गोंडा, नगर पंचायत बेलसर में भाजपा व सपा के बीच सीधा मुकाबला हुआ और कई नेताओं को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसका असर मतदान के दिन दिखायी पडा। यहां पर पार्टी पदाधिकारियों व स्थानीय विधायक प्रेम नारायण पांडेय मंें रार दिखायी पडी। अब दोनो पक्ष प्रत्याषियों से ज्यादा हार -जीत को लेकर चर्चा कर रहे हैं। तरबगंज से भाजपा प्रत्याषी कमलेष पांडेय व सपा तथा एक निर्दल में लडाई रही। यहां पर समर्थक अपने प्रत्याषी को जीता मान रहे है। चैराहों पर मतगणना लोग कर रहे हैं। यहां पर विधायक प्रेम नारायण पांडेय की प्रतिश्ठा जुडी है।