गोंडा : अभियंता संघ व जूनियर इंजीनियर संगठन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ फूंका बिगुल

गोंडा। अभियंता संघ व जूनियर इंजीनियर संगठन ने संयुकत रूप से बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। जोन कार्यालय पर विरोघ सभा कर भ्रष्टाचार का पुतला जलाया और आंदोलन के चलते बिजली संकट पैदा होने पर प्रबंधन की जिम्मेदारी तय मानी जाएगी।

आंदोलन कारी अधिकारियों ने कहा कि पावर कारपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन पर व्यापक भ्रष्टाचार व ईआरपी प्रणाली लागू करने में करोडो के घोटाले के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।एक तरपफा एमओयू जारी कर अव्यवहारिक राजस्व वसूली के लिए बनाये जा रहे दबाव से कोई डरने वाला नहीं है।

अभियंता संघ व जूनियर इंजीनियर संगठन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ फूंका बिगुल

क्षेत्रीय सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि किसी प्रकार का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंदोलन लगातार जारी रहेगा। जूनियर इंजीनियर संघ के क्षेत्रीय सचिव रामा जी ने कहा कि चार, पांच ,छह अप्रैल को अधिकारी सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे।

मुख्यअभियंता देवीपाटन क्षेत्र कार्यालय पर विरोघ सभा में अघिशासी अभियंता रणवीर सिह, अरूण कुमार मिश्र, अश्विनी कुशवाहा, एनएन भारती, एसके मौर्या, संदीप यादव, विकास यादव, शुभम सिंह, सुभाष चंद्र, एसडीओ मीटर अजीत, अजय कुमर, अजय गुप्ता, कपित देव शर्मा, संतोष पाल शाामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें