तरबगंज, गोंडा। तरबगंज थाने पर किन्नरों ने किया प्रदर्शन। पांडे दुर्जनपुर दुर्गागंज में बारात आई थी जहां पर किन्नर नेग मांगने गए थे। किन्नरों का आरोप है कि घराती पक्ष के लोगों ने मल्लिका किन्नर को मारा पीटा। काफी चोटें आई हैं। जेवर भी छीन लिए।जिसके बाद भारी संख्या में किन्नर तरबगंज थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। तरबगंज थानाध्यक्ष छुट्टी पर है। चार्ज ऐसे एस एस आई बब्बन सिंह के पास है। उन्होंने किन्नरों की शिकायत वो नजरअंदाज किया । जिसके बालपुलिस की लेटलतीफी से नाराज किन्नरों ने थाना गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।
किन्नरों का अर्धनग्न प्रदर्शन होता देख भारी भीड़ लग गई ।काफी देर तक रास्ता बंद रहा। हंगामा चलता रहा नवाबगंज थाने की पुलिस भी बुलाई गई।क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी किन्नरों को मनाते रहे लेकिन किन्नर आरोपियों की गिरफ्तारी तक थाने में ही जमा रहे। बड़ी मुश्किल से यातायात बहाल हो सका। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर घायल किन्नर की डॉक्टरी कराकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।