मनकापुर- गोण्डा। गरीब किसान की भूमि को जालसाजी करके फर्जी रूप से बैनामा करा लेने के मामले में पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने दो महिला समेत दस लोगों के खिलाफ जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में में मामला दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमवा माफी के रहने वाले बदलू पुत्र ठाकुरदीन ने सोमवार को पुलिस को दिए तहरीर में द कहा है कि विपक्षी गण साहिला बानो निवासिनी मोकल पुर थाना खोड़ारे,नूर जहां,अंसारी अशरफ अली,इमाम अली,पवन कुमार वर्मा।
निवासी गण ग्राम अमवा माफी,राम कुमार निवासी एपी सेन रोड चारबाग लखनऊ,तथा कथित बदलू निवासी सेक्टर. 5 मेलेसमऊ लखनऊ,संदीप निगम निवासी आर्यनगर लखनऊ,अभिषेक कुमार कश्यप निवासी नई फरीदी पुर लखनऊ,दस्तावेज लेखक विनोद कुमार शुक्ला निबंधन कार्यालय लखनऊ ने उसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके 30 सितंबर 2021 को उसकी अमवा माफी में स्थित गाटा स० 107 में 0ण्4410 हेक्टेयर भूमि को उप निबंधक कार्यालय लखनऊ में बैनामा करा लिया।
जिसमे संदीप निगम व अभषेक कुमार कश्यप गवाह हैं।पीड़ित का आरोप है कि विपक्षीगण उसकी भूमि को हड़पने की नीयत से कूटरचित दस्तावेज व पूर्व में हुए फर्जी बैनामा के आधार पर ऊक्त भूमि को 26 अक्तूबर 2021 को उपनिबंधक कार्यालय मनकापुर में रजिस्ट्री करा लिया।वही प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।