मनकापुर,गोंडा। खेत मे शराब पीने से मना करने पर लाठी डंडे से दलित किसान को पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी काली प्रसाद पुत्र भिखारी के दिये गए तहरीर के अनुसार पीड़ित दलित जाती का एक खेती किसानी करने वाला व्यक्ति हैं जो बीते गुरुवार को अपने खेतो की रखवाली करने के लिए शाम करीब सात बजे गया था। विपक्षीगण गोलू पुत्र अब्दुल रहमान व दो अन्य व्यक्ति अज्ञात निवासीगण ग्राम रजवापुर जो पीड़ित के खेत में बैठकर शराब पी रहे थे ।
पीड़ित ने जब मना किया तो विपक्षीगण उग्र हो गये । और जातिसूचक शब्दो के साथ गाली गलौज कर मारने की धमकी देते हुए लाठी डन्डा से मारने लगे ।पीड़ित जान बचाने के लिए चिल्लाया तब आस पडोस के लोग शोर सुनकर मौके पर आये तब उपरोक्त बिपक्षी गण अपने बाइक से भाग निकले। वहाँ पहुचे लोगों ने तत्काल पीड़ित को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया ।वही प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने कहा पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व दो के विरुद्ध मारपीट सहित एस सी एस टी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।