गोंडा । मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जंगल टिकरी रेंज से साखू व सागौन की बेशकीमती लकडी काटकर पिकप से ले जाते वक्त रेंजर ने पकड वन अधिनियम सहित विभिन्न धाराओ में कार्यवाई करते हुए सीज कर दिया है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर टिकरी रेंज के रेंजर बीके नायक ने गोहन्ना से मनकापुर जा रही एक पिकप को पकडा जिसमें पॉच बोटा सागौन व सात बोटा साखू लदा था।
जो वन माफियो ने चोरी से जंगल से काटे थे।रेंजर बीके नायक के अनुसार पिकप मालिक अमन सिंह पुत्र अमरेश सिंह, सुखखदेव शर्मा पुत्र राम कल्प शर्मा निवासीगण महादेवा मजरा राम रूपवा तथा लालता प्रसाद पुत्र राम सुन्दर निवासी नरायनपुर ग्रंट थाना मनकापुर कोतवाली के विरुद्ध वाहन पिकप व उसपे लदी लकडी को सीज करते हुए वन अधिनियम सहित विभिन्न धाराओ में कार्यवाई की जा रही है।
बरामद की गयी लकडी पर वन माफियो ने लकडी को नम्बर एक का साबित करते हुए गुमराह करने के इरादे से लॉट नंबर भी डाल दिया था जिससे यह शाबित किया जा सके की उक्त लकडी वन विभाग से खरीदी गयी है। लोगो की माने तो इस समय वन विभाग के अधिकारियो की शिथिलता से आये दिन वन माफियो द्वारा हरे भरे जंगल को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अगर इस पर वन विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारी तत्काल ध्यान नही दिये तो पर्यावरण संकट पैदा हो जावेगा।