गोंडा : हाईस्कूल में साढे चार हजार छात्रों ने छोडी परीक्षा, भाग निकला एक नकली छात्र

गोंडा। जिले में हाईस्कूल व इंटर मीडियट की परीक्षाएं शुरू हुई जिसमें प्रथम पाली में साढे चार हजार छात्रों ने परीक्षा छोडी और नबाबगंज विद्यालय में परीक्षा दे रहा एक फर्जी छात्र भाग निकला। डीएम व एसपी ने स्वयं शहीदे आजम भगत सिंह व अन्य विद्यालयों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया।

वहीं दूसरी तरफ बेलसर के महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में चल रही हाई स्कूल, इंटर की परीक्षा का एसडीएम तरबगंज ने निरीक्षण किया। परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से हो रही पर प्रसन्नता वही प्रथम पाली की परीक्षा में 81 बच्चो ने परीक्षा छोड़ दिया है। हाई स्कूल हिंदी में 515 व इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा में 45 बच्चे पंजीकृत थे।

केंद्र व्यवस्थापक अजीत सिंह ने बताया हाई स्कूल हिंदी में 69 एवम इंटर सैन्य विज्ञान में 12 बच्चो ने परीक्षा छोड़ दिया है। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण उप जिलाधिकारी कार्मिक तरबगंज कुलदीप सिंह ने किया उन्होंने बच्चों की सीटिंग प्लान कैमरा वॉइस रिकॉर्डर पेयजल की सुविधा एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट सोमवीर सिंह तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सुमंगला उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें