गोंडा : जमीनी घोखाधडी में चौदह नामजद, डीआइजी के आदेश पर हुई कार्रवाई

गोंडा, शहर में जमीन को लेकर धोखाघडी के मामले में मधु मल्होत्रा की तहरीर पर चौदह लोंगों पर नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, इससे सरगना बृजेष अव्स्थी की मुष्किलें बढ गयी है। शहर के दुखहरन नाथ मंदिर के पास एक एकड बेषकीमती जमीन पर बृजेष अवस्थी गैंग की निगाहें पड गयी तो वह जमीन का वसीयतनामा तैयार हो गया।

पीडित ने डीआइजी उपेंद्र अगवाल से गुहार लगायी तो बृजेष अवस्थी का गैंग नामजद हो गया। इसमें बृजेष अवस्थी , सालिगराम सिह,अषरूंफ ,संतोशी,अषोक कुमार,लाल मोहम्मद, अनिल सिह, राजकुमार लाल, कलावती, करिष्मा, षिवम यादव, ललितेष कुमार, उशा देवी, विमलेष षामिल हैं। इस मुकदमें का चर्चा सारे शहर में हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें