गोंडा: नव निर्मित गौशाला में गायों की भरमार, चार गुना बढा खर्च

बालपुर/ गोंडा। ग्राम नरायनपुर मर्दन में नवनिर्मित की गई गौशाला में पशुओं की भरमार दिखाई पड़ी। पशुओं के खाने के लिये भूसे का इंतजाम किया गया है। परसपुर विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत नरायनपुर मर्दन में नवनिर्मित गौशाला में 225 पशुओं की भीड़ लगी हुई है। यह गौशाला अक्टूबर माह में निर्माण कार्य पूरा करके चालू की गई है। मनरेगा योजना के तहत इस गौशाला का 38 लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया गया है। इसका भुगतान निर्माणकर्ता को अभी तक नहीं दिया गया है और फंसा हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की ओर से प्रति पशु 30 रुपये मात्र दिये जाते है। जबकि 1200 रुपये कुन्तल भूसा खरीदना पड़ रहा है। 3200 रुपये कुन्तल चोकर खरीदना पड़ता है।चौकीदार समेत पांच कार्यकर्ता इसकी देखभाल में लगाये गये है उन्हें भी मजदूरी देनी पड़ती है। खर्चे के एवज में मिलने वाला सरकारी धन ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।

यहां के ग्रामप्रधान माता प्रसाद है। प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार चौबे ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत 38 लाख रुपये की लागत से इस गौशाला का निर्माण किया गया है। इसका भुगतान अभी तक नहीं मिला है उनके रुपये फंसे हुए है।निर्माण पूरा होने के बाद अक्टूबर माह में गौशाला चालू कराई गई है। क्षेत्र की इकलौती गौशाला होने के नाते पशु ज्यादा आ रहे उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें