गोंडा। रानी बाजार स्थित श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित गंणगौर उत्सव मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा द्वारा किया गया। जिसमें सोमवार को सभी नवविवाहिता महिला मंदिर प्रागंण में पहुंच कर गणगोर माता को गणगोर गीत गाते हुए स्थापित किया गया और फिर सभी महिलाओं ने पूजा अर्चना की। देर शाम गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम से पहले महिला मंडल के पदाधिकारियों ने गंणगौर माता के नाम की मेंहदी अपने अपने हाथों में लगवाई।
फिर समाज की नवविवाहित महिलाओं ने गणगौर का पूजन कर गणगौर माता का आशीर्वाद लिया जिसमे नयन गोयल, सोनल नहरिया, राधिका गर्ग,, खुश्बू माहेश्वरी, बरखा अग्रवाल,पूजा गर्ग, वर्षा गर्ग सहित कई लोग रही और कार्यक्रम में नवविवाहिता महिलाओं की नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया आयोजक ने मंदिर प्रांगण में महिलाओं के लिए खाने.पीने, गेम्स और बुटीक के स्टाल लगाए गए थे।
महिला मंच द्वारा हाउजी गेम्स रखा गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गेम के माध्यम से सभी ने प्राइज जीते बीच.बीच में सभी से कुछ प्रश्नों के उत्तर लिए गए उनको सरप्राइस पुरस्कार दिए गए। और नवविवाहिता महिला ने नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें सर्वश्रेष्ठ नवविवाहिता में इंदु शर्मा को फर्स्ट और खुश्बू माहेश्वरी को सैकेंड पुरस्कार महिला मंच द्वारा दिया गया।देर शाम सूर्य ढलने से पहले सभी नवविवाहिता महिलाएं खैरा भवानी मंदिर पहुंच कर गणगौर माता को पोखरा में विसर्जित की।
इस दौरान महिला मंच की अध्यक्ष नीलम जैन महामंत्री भावना सोमानी, कोषाध्यक्ष नीतू गर्ग , सविता गोयल, गायत्री महेश्वरी, शिल्पी गर्ग, संगीता अग्रवाल,रीता काबरा, शालिनी अग्रवाल,सरिता अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, किरन बंसल, सोनम अग्रवाल,ज्योति शर्मा, प्रेम लता सिंघल, संगीता भावसिंहका, पूजा अग्रवाल,अनीता नहरिया, सुधा अग्रवाल, अनु अग्रवाल वर्षा अग्रवाल, कामना अग्रवाल, पिंकी नेहरिया, अंशु पचेरिया, पुष्पा अग्रवाल, सिंपल नाहरिया सहित मंच की पदाधिकारी गण और समाज की महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम की व्यवस्था मंच के अध्यक्ष सचिन खेमका, विकास जैन और मुकेश नहरिया ने जिम्मेदारी संभाल रखी थी।