-बीएसए कार्यालय में जेण्डर इक्विटी कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
गोण्डा। एक दिवसीय जेण्डर इक्विटी प्रशिक्षण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्त नगर गोण्डा में एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गणेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर सन्दर्भदाता विनीता कुशवाहा एसआरजी,मणिबाला के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया।सन्दर्भदाता द्वारा महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए ग्रुप विभाजन कर प्रस्तुतीकरण कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा शिक्षक व गीतकर सुनील कुमार आनन्द के द्वारा लिखी हुआ गीत बेटियां का विमोचन किया गया। इस गीत में डायलाग भी सुनील कुमार आनन्द का है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा आज के दौर में बेटा बेटी व लिंग भेद को दूर करने के लिए सुनील आनन्द द्वारा लिखे गीत से समाज में जेण्डर इक्वलिटी आयेगी। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण हरि गोविन्द यादव,
जेंडर संवेदीकरण पर प्रस्तावित कार्यशाला के लिए चर्चा की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गणेश गुप्ता जी, राज्य प्रशिक्षक विनीता कुशवाहा और मणिबाला ने बालिकाओं की ड्रॉपआउट दर को कम करना, जेंडर स्टीरियोटाइप मानसिकता को खत्म करना, जेन्डर आधारित भेदभाव तथा हिंसा पर विशेष चर्चा, न्याय पालिका, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, साक्षरता, आर्थिक आमदनी वाले कामों में महिलाओं की भागीदारी, बालिकाओं की शिक्षा में आने वाली बाधा एवं समाधान पर चर्चा की। जिले के 17 शिक्षा क्षेत्र से प्रत्येक ब्लॉक से कुमकुम श्रीवास्तव, निवेदिता द्विवेदी, भारती भौमिक, बलजीत सिंह कनौजिया, राखराम,तनु बाजपेयी, सुनील कुमार आनन्द, एआरपी जावेद क़मर समेत अन्य शिक्षकध्शिक्षिकायें उपस्थित रहे।