बेलसर,गोंडा। रविवार को युनीक एकेडमी चांदपुर बेलसर परिसर में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन शिक्षक संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन का भुगतान न होने पर रोष जताया।
बैठक को संबोधित करते हुए अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष कर्मवीर शुक्ल की अध्यक्षता में टीम बनाकर जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता करके अध्यापकों की समस्याओं को दूर किया जाएगां। सुनील कुमार मिश्र ने स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए अधिक से अधिक वोटर बनाने का अपील कियां।
बैठक में उपस्थित स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ संजयन त्रिपाठी ने उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और सभी लोगों से अधिक से अधिक वोटर बनने व बनवाने की अपील किया। शिवपूजन , मनोज शुक्ल, कर्मवीर शुक्ल, प्रशांत पांडेय, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र पांडेय, कृष्ण कुमार पांडे, श्रीनारायण तिवारी, पप्पू तिवारी, हनुमान शरण मिश्र, राम प्रकाश मिश्र, सतीश पांडेय, अमरनाथ शुक्ल, देवचंद तिवारी, अवधेश कुमार, मनोज यादव आदि उपस्थित रहें।