गोंडा। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की एक बैठक सोसाइटी के नवनियुक्त सचिव व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.पी. सिंह के आह्वान पर संपन्न हुई। बैठक में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूपी शाखा मुख्यालय से प्राप्त 19 अप्रैल के पत्र पर विशेष चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि इस बार आठ मई को विश्व रेडक्रास दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रास भवन प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें सोसाइटी के सभी सदस्यों को अपनी सहभागिता करने की अपेक्षा की गई है। साथ ही संगठन के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किए जाने का भी कार्यक्रम है।
नवनियुक्त सचिव डा. सिंह ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि आगामी 15 मई के पूर्व संगठन को मजबूत व गतिशील बना दिया जाए। ताकि 15 मई को होने वाली आम सभा की बैठक में सभी सदस्यों की सक्रियता व एकजुटता परिलक्षित हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रेडक्रास भवन से कई योजनाओं को संचालित किए जाने का भी कार्यक्रम है।
जिसमें ब्लड बैंक की स्थापना प्रमुख है। बैठक में मुख्य रूप से सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. ओंकार पाठक, डॉ. एस.बी. सिंह, डॉ. मधुसूदन सिंह, डॉ. दिलीप शुक्ला, अनिल कुमार श्रीवास्तव, केबी सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, अमित कुमार पांडेय, विवेक शरन श्रीवास्तव, अफजाल अहमद मसूरी व रविकांत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।