गोंडा। मां गायत्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग पैरामेडिकल सांइसेज मसकनवा में चल रहे पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। अतिथियों ने विजेताओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रबंधक एचडीएफसी बैंक अजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर विजय बहादुर सिंह और प्रशासक सरोज सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।
बालिका वर्ग कबड्डी में ग्रीन टीम की सरिता, राशिदा, साजिदा,नेहा,नेहा शुक्ला, मानसी,शालू विजेता बनी। कैरम बोर्ड खेल में बालक वर्ग का फाइनल मैच रेड टीम श्याम मनोहर तथा ग्रीन टीम उत्कर्ष के बीच हुआ। जिसमे श्याम मनोहर विजयी हुए। वहीं बालिका वर्ग में फाइनल रेड टीम से नंदिनी और ग्रीन टीम से वंदना ने जीता। बैडमिंटन में बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला रेड टीम से विक्रांत और हर्ष तथा ब्लू टीम से अरविंद और सत्य प्रकाश रहे। जिसमें ब्लू टीम ने बाजी मारी।
बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला रेड टीम तथा येलो टीम के मध्य खेला गया। जिसमें येलो टीम से अवंतिका और जोया विजयी रहीं।
बालिका वर्ग में खो खो के मैच में ग्रीन टीम तथा येलो टीम से अवंतिका, सुधा,शालिनी ,बबीता रूपा,रोशनी और ममता विजई रही।रस्साकसी में ग्रीन टीम तथा रेड टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें ग्रीन टीम के खिलाड़ियों ने विजय प्राप्त की ।
शतरंज खेल का फाइनल मुकाबला येलो टीम से शिवांश और ब्लू टीम से अनुज के बीच हुआ। जिसमें शिवांश ने बाजी मारी।पेपर डांस में रेड टीम से आंचल और प्रांजल ने प्रथम स्थान सोनी और स्वाती ने द्वितीय स्थान तथा साजिरा और सिद्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
थ्री लेग रेस में सुधा और बबीता ने प्रथम स्थान सविता अर्चना ने द्वितीय स्थान तथा साजिरा और मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।साड़ी वियरिंग के खेल में ग्रीन टीम से उत्कर्ष ने बाजी मारी द्वितीय स्थान येलो टीम से अजीत रहे। कार्यक्रम में रेफरी डॉक्टर नीरज सिंह, सूर्य प्रकाश सिंहए सुधांशु गुप्त बसंत, डॉक्टर माण्डवी सिंह,डॉक्टर दिव्यांगनी सिंह,सिब्बू सिंह,शिवांश सिंह,सचिन सिंह, डॉक्टर आर्यन पठान, डॉक्टर अमजद खान, डॉक्टर एपी सिंह मौजूद रहे।