गोंडा। प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे से खाली कराई गई उमरी बेगमगंज की चारागाह की भूमि पर शनिवार को बीडीओ बेलसर प्रणय कृष्ण की अगुवाई में नेपियर घास की बोआई कराई गई। घास तैयार होने पर गोवंशों को हरा चारा मिलेगा साथ ही इसे बेच कर ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ाई जाएगी।गो संरक्षण और हरे चारे की व्यवस्था के लिए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर जिले भर में खाली चारागाह की भूमि पर नेपियर घास लगाने की शुरुवात की गई।
बीडीओ प्रणय कृष्ण की अगुवाई में उमरी बेगमगंज चारागाह में हुई बोआई
बीते दिनों जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के आदेश पर उमरी बेगमगंज चारागाह की भूमि को एसडीएम व तहसीलदार तरबगंज ने ट्रैक्टर चलवाकर अवैध कब्जे से मुक्त कराया था। उसी भूमि पर शनिवार को बीडीओ बेलसर प्रणय कृष्ण ने नेपियर घास की बोआई कराई। बीडीओ ने कहा कि नेपियर घास तेजी से बढ़ती है। साथ ही यह 12 माह उपलब्ध रहती है, जिससे गोशाला में गोवंश के लिए चारे की सही व्यवस्था रहेगी और किसी भी गोवंश की चारे के अभाव नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि हरी घास जानवरों के लिए फायदेमंद होती है और यह आसानी से लग जाती है। इस घास के लगने से गोशाला में चारे की कमी नहीं रहेगी। जिससे गो संरक्षण में मदद भी मिलेगी। इस मौके पर एडीओ पंचायत गिरिजेश पटेल, जेई मनोज कुमार , सचिव राजेंद्र कुमार, प्रधान बौखल सिंह, रोजगार सेवक संजय कुमार मौजूद रहें।