
गोंडा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में किया गया, जिसका सजीव प्रसारण जनपद गोंडा में जिला पंचायत सभागार में दिखाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार एवं जनपद के उद्यमी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में रोजगार देने की अपार संभावना है।
प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में देश में प्रत्येक देश के कोने.कोने से रोजगार के लिए निवेश किया जा रहा है सभी क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हो गए हैं अब रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है राज्य सरकार की योजनाओं को उद्योग विभाग लगातार तत्परता से कार्य कर रहा है रोजगार के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जाए और इसको सुगम बनाने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला उपायुक्त उद्योग राम मिलन, उदयोग अधिकारी ,चपी मौर्य तथा विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई समूह की महिलायें सहित अन्य व्यापारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।