गोंडा, संडे अवकाष के दिन भी जीएसटी अदा न करने वाले प्रतिष्ठान के खिलापफ छापेमारी जारी रही, देवीपाटन मंडल में श्रावस्ती के भिनगा में अख्तर बैटृी रिपेयर के यहां जांच टीम को दो करोड की बगैर जीएसटी के बिक्री मिली जिस पर 43 लाख की जीएसटी तुरंत जमा कराया गया। वहीं गोंडा के कर्नलगंज में ज्वेलर्स की दुकान पर टीम के पहुचने से पहले दुकान बंद कर दुकानदार गायब मिला। इससे जांच नहीं हो पायी। यही हाल बहराइच व बलरामपुर जिले का रहा जहां पर प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।
गोंडा के कर्नलगंज में ज्वेलर्स की दुकान बंद मिली,
बहराइच में व्यापार मंडल ने डीएम से बैठक बुलाने की मांग की है। देवीपाटन मंडल में बीस करोड का अपवंचित टर्नओवर निहित है जिससे दो करोड की जीएसटी मिलनी है लेकिन ये व्यापारी ब्रिकी कर जीएसटी दबाये बैठे है।इसे देखते हुए संयुक्त आयुक्त विषेश अनुसंधान षाखा राज्य कर गोंडा संभाग राजीव आर्थर की देखरेख में रविवार को गोंडा के कर्नलगंज बाजार में ज्वेलर्स के यहां टीम पहुंची तो प्रतिश्ठान में ताला बंद रहा।
गोंडा मुख्यालय रानी बाजार में पूरी तरह बडे -बडे प्रतिष्ठान बंद रहे। जांच टीम को एक बडी कामयाबी श्रावस्ती के भिनगा कस्बे में अखतर बैटृी के यहां बगैर जीएसटी अदा किये दो करोड का माल बेंचा गया, इस पर जांच टीम ने जीएसटी के लिए मौके पर 43 लाख वसूलें। इसके बाद कस्बे में अन्य दुकानें आनन-फानन में बंद हो गयी।
बंदी के चलते नहीं हो पायी बलरामपुर व बहराइच में दुकानों की जांच
बलरामपुर जिले में जांच टीम को आठ स्थानों पर प्रतिष्ठान बंद मिले जिससे जांच नहीं हो पायी। उधर बराइच में व्यापार मंडल ने डीएम से मिलकर जीएसटी अधिकारियों के साथ बैठक कराने की मांग की और प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखा। नतीजा बहराइच में टीम बैरंग वापस लौट आयी। टीम में उपायुक्त अमर जीत राम, चंद्र केष गौतम, सहायक आयुक्त राज्य अनुभव सिंह,नीरज सिंह, राकेष ओझा, समीर कुमार श्रीवास्तव, कमलेष तिवारी, षैलेंद्र कुमार, अभिशेक निगम, प्रवेष सिंह , संतोश उपाध्याय, अषोक कुमार श्रीवास्तव अधिकारी षामिल रहे।
व्यापारी नियमित जीएसटी भरे, प्रतिश्ठान बंद न करें:आर्थर
गोंडा, देवीपाटन मंडल में नियमित जीएसटी भरने वाले प्रतिष्ठान व्यापारी खोलें और दुकान बंद करना किसी समस्या का हल नहीं है, जिन प्रतिश्ठान का पंजीयन न हो तो उसे पंजीकृत करा लें। यह अभियान संडे मंडे लगातार चलेगा। प्रतिश्ठान बंद होने से जांच प्रभावित हो रही है।